सुखी विवाहित जीवन के लिए वास्तु टिप्स

Vastu Dosh Nivaran Yantra in Saket

विवाह का संयोग स्वर्ग में बनता है और एक बहुत ही खास संबंध है जो कि न केवल दंपत्ति के बीच बल्कि उनके परिवार के मध्य भी विद्यमान रहता है l लेकिन, कभी-कभी आपके प्रिय से विवाह होने के पश्चात भी संबंध आनंदित नहीं रहता l ऐसे मामलो में,वास्तु सुझावों पर विचार करना महत्वपूर्ण है, वे निश्चित रूप से आपके सुखी विवाह जीवन में विवादों से बचने में सहायता करेंगे l

  1. शयनकक्ष में दर्पण रखने से बचें क्योंकि यह अनावश्यक ग़लतफहमी और विवाद उत्पन्न कर सकता है l यदि आपको दर्पण रखना भी है तो उसे ढ़ककर रखें ख़ास कर रात के समय l
  2. अपने शयनकक्ष में ऐसी वस्तुएं रखें जो प्यार का प्रतीक हो और आपके और आपके साथी से सम्बंधित हो l उदाहरण के लिए, दिल के आकार का दर्पणया कोई भी यादगार फोटो फ्रेम l
  3. अपने शयनकक्ष में कोई भी ऐसी वस्तुएँ न रखें जो व्यर्थ हो क्योंकि ये आपके सम्बंध में नीरसता उत्पन्न कर सकता है l सब कुछ स्वच्छ, ताज़ा और उज्जवल रखने की कोशिश करें l
  4. किसी भी कुशाग्र कोण के प्रत्यक्ष संरेक्षण कीओर न सोए क्योंकि कुशाग्र कोण तंत्रिका-तंत्र में तनाव उत्पन्न कर सकते हैं I
  5. कोई भी धार्मिक चित्र शयनकक्ष में न रखें क्योंकि यह आपकी ऊर्जा को आध्यात्मवाद की ओर ले जाते है और प्रेम के लिए थोड़ी जगह रहती है I
  6. अपने शयनकक्ष में कुछ सुगंधित मोमबत्तियाँ रखें क्योकि ये कक्ष में प्राकृतिक महक का अनुभव कराती है और कुछ अग्नितत्व भी रखें जो शुभ माने जाते है l
  7. अपने शयनकक्ष में कृत्रिम पुष्पों के स्थान पर केवल प्राकृतिक पुष्पों को ही रखें, क्योंकि यह आपके सम्बंध में किसी भी प्रकार की कृत्रिमता को टालता है l
  8. केवल लकड़ी के बेड को ही चुने क्योंकि लकड़ी उष्ण ऊर्जा को स्कन्दित करने में जानी जाती है, जबकि धातू शीत ऊर्जा को स्कन्दित करती है l इसलिए, यह सलाह दी गयी है की गढ़े हुए धातू के बेड को इस्तेमाल ना करें l
  9. इस बात का ध्यान रखें कि आपके बेड के ऊपर से किसी भी प्रकार की किरण पार ना हो रही हो, क्योंकि यह आपके सम्बंध के लिए बहुत ऋणात्मक हो सकता है l
  10. अपना शीर्ष दक्षिण की ओर करके सोये और गहरे भूरे, काले और क्रीम रंगों से बचें l इसके स्थान पर, नारंगी,पीले, नीले और गुलाबी रंगों का चुनाव करें l
  11. आप दोनों की कोई भी एक तस्वीर पूर्वी दिशा की दिवार पर लगाएं l यह आपके रिश्ते में सकारात्मकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है l
  12. अपने शयनकक्ष में अचार,कैंची और चाकू न रखें क्योंकि ये आपके रिश्ते में खटास ला सकती है l
  13. दक्षिण-पश्चिम दिशा में शौचालय बनाने से बचें, क्योंकि यह सम्बंध में मतभेद पैदा सकता है l
  14. श्रृंगार-पटल को दक्षिण-पश्चिम दिशा में न रखें, क्योंकि ये संवर्धित अपव्यय का सृजन करता है और वन्धयत्व की ओर अग्रसर हो सकता है l
  15. जीवन में सुनिश्चित शांति और प्यार पाने के लिए अपने शयनकक्ष को आयताकार या पूर्ण वर्ग के आकार का बनाये l
  16. अपने शयनकक्ष को विभिन्न क्रीस्टल से सुशोभित करें,क्योंकि यह आपके सम्बंध को उज्जवल करने में सहायक होता है l
  17. अपने शयनकक्ष में टी.वी. व कंप्यूटर रखने से बचे, क्योंकि यह आपके सम्बंध में ग़लतफहमी उत्पन्न कर सकता है l अपने सम्बंध में तनाव व परेशानी से बचने के लिए विश्राम करने से पहले अपने सेल-फ़ोन को बंद करके रखें l
  18. अपने शयनकक्ष में ओजस्वी फव्वारे का कोई चित्र न लगाए क्योंकि ये स्वास्थ्य-संपत्ति में नुक्सान के साथ विवाहित जीवन को घेर लेती है l
  19. उपयोग में न होने पर शौचालय की सीट का कवर और दरवाज़ा बंद कर दें l

यह क्रियांए निश्चित रूप से साकारत्मक ऊर्जाओं को आपके सम्बंध की ओर आकर्षित करने में सहायता करेंगी l यदि आपको आपके घर के लिए वास्तु से सम्बंधित कोई भी संदेह है, तो आप 9555966666 पर हमारे वास्तु विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते है l

© 2015 PujaShoppe.com All Rights Reserved